Thursday, December 3, 2020

कक्षा - चौथी पाठ - 19

कक्षा - चौथी

पाठ - 19
पुष्प की अभिलाषा

प्रश्न 1 - यदि आपको फूल माला पहनाई जाए तो आप कैसा अनुभव करेंगे?
उत्तर 1 - तो मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझूंगा/ समझूंगी।
प्रश्न 2 - पुष्पमाला कब कब काम आती है?
उत्तर 2 - पुष्पमाला सजावट, श्रद्धांजलि और विजेताओं के सम्मान देने जैसे अन्य मौकों पर काम आती है।
प्रश्न 3 - सम्राटों के शव पर फूल उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डाले जाते है या सजाने के लिए?
उत्तर 3 - श्रद्धांजलि देने के लिए।
प्रश्न 4 - 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में फूल की क्या इच्छा है
उत्तर 4 - फूल की इच्छा है कि उसे उस रास्ते पर फेंका जाए जिस रास्ते पर वीर अपने देश की रक्षा करने के लिए जाते हैं।
प्रश्न 5 - 'पुष्प की अभिलाषा' कविता के माध्यम से कवि पाठकों या श्रोताओं में कौन सी भावना उत्पन्न करना चाहता है?
उत्तर 5 - राष्ट्रीय भावना।

No comments:

Post a Comment