Wednesday, April 14, 2021

Arya Samaj ke Niyam for 4th & 5th Class

         


  आर्य समाज के नियम

1 सब सत्य विद्या और जो पदार्थ विद्या से जाने जाते हैं उन सब का आदि मूल परमेश्वर है।

2 वेद सब सत्य विद्याओं की पुस्तक है वेद का पढ़ना-पढ़ाना और सुनना-सुनाना सब आर्यो परम धर्म है।

3 सत्य के ग्रहण करने और असत्य को छोड़ने में सर्वदा उद्यत रहना चाहिए।

4 सब काम धर्मानुसार अर्थात् सत्य और असत्य को विचार कर करना चाहिए।

5 सबसे प्रीतिपूर्वक, धर्मानुसार, यथायोग्य वर्तना चाहिए।

6 अविद्या का नाश और विद्या की वृद्धि करनी चाहिए।



No comments:

Post a Comment