Friday, May 7, 2021

कक्षा - छठी पाठ - 2

कक्षा - छठी

पाठ - 2
सन्ध्या और उसकी तैयारी


उत्तर - जिस क्रिया द्वारा परमेश्वर का भली-भांति ध्यान किया जा सके उसे संध्या कहते हैं।

 उत्तर -   संध्या सुबह सूर्य उदय होने से पूर्व तथा रात्रि में सोने से पहले करनी चाहिए।

उत्तर -  संध्या के समय स्वच्छ, पवित्र, सादे और  ऋतु के अनुकूल पहनने चाहिए।

उत्तर - संध्या शुद्ध, पवित्र, शांत और एकांत स्थान पर करनी चाहिए।

उत्तर - संध्या करने से सुख शांति धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

No comments:

Post a Comment