Thursday, May 21, 2020

कक्षा - चौथी पाठ - 6

कक्षा - चौथी

पाठ - 6
समर्पण

निम्नांकित गीतांशों को पूरा करें :-
1 माता तुम्हें, ................ कौन है।  (तुम ही पिता, बंधु तुम्ही, तुम ही सखा। तुम ही हमारा आसरा, तुम बिन हमारा)
2 जग को बनाने वाले ................ कौन है।  (तुम, दुखड़े मिटाने वाले तुम। बिगड़ी बनाने वालेेे तुम, तुम बिन हमारा)
3 तेरी दया के सामने ................ कौन है।  ( कुछ भी नहीं हमें खबर। जाएं तो जाएं किधर, तुम बिन हमारा)
4 तेरा भजन तू ही सजन ................ कौन है।  (तेरी ही धुन तेरी ही लगन। तेरी शरण केवल सखा, तुम बिन हमारा)
5 तेरे ही ध्याते नाम ................ कौन है।  (हम, तुझसे ही पाते ज्ञान हम। हर लोग तिमिर अज्ञान, का तुम बिन हमारा) 

सही गलत लिखें।
1 ईश्वर सब पर दया करते हैं।    (सही)
2 भगवान के सिवा हमारा कोई नहीं है।    (सही)
3 भगवान सब को बनाने वाले हैं।    (सही)
4 भगवान सब को दुःख देने वाले हैं।    (गलत)
5 भगवान हम सब का रखा है।    (सही)

No comments:

Post a Comment