कक्षा - सातवीं
पाठ - 10
ईश विनय
प्रश्न 1 - ईश विनय प्रार्थना में भगवान से क्या याचना की गई है?
उत्तर 1 - इस प्रार्थना में भगवान की समीप रहने और भगवान को पाने की याचना की गई है।
प्रश्न 2 - भगवान पर पैसे चढ़ाते समय भक्त क्यों हिचकिचाता है?
उत्तर 2 - भगवान पर पैसे चढ़ाते समय भक्त इसलिए हिचकिचाता है क्योंकि धन की देवी तो उनकी दासी है।
प्रश्न 3 - भगवान की मूर्ति पर जल चढ़ाना तथा नैवेद्या अर्पण करना भक्त को क्यों अनुचित दिखाई देता है?
उत्तर 3 - गंगा तो परमात्मा की दासी है, इन्द्र उनका सेवक है। जो कि हमें जल प्रदान करने वाले है। इसलिए भगवान की मूर्ति पर जल चढ़ाते तथा नैवेद्या अर्पण करना भक्त को अनुचित दिखाई देता है।
No comments:
Post a Comment