कक्षा - छठी
पाठ - 10
ईश प्रार्थना
प्रश्न 1 - कर्तव्य मार्ग पर डट जाने के लिए ईश प्रार्थना में प्रभु से किस शक्ति की मांग की गई है?
उत्तर 1 - प्रभु से प्रार्थना की गई है कि हमें ऐसी शक्ति दे कि हम अपने कर्तव्य का पालन करने में सावधान रहें हमारा जीवन परोपकार से भरा हो तथा हम अपने और समाज के कार्यों को ठीक प्रकार से कर सकें।
प्रश्न 2 - 'ईश- प्रार्थना' मे जीवन को सफल बनाने के लिए क्या करना उचित बताया गया है
उत्तर 2 - जीवन को सफल बनाने के लिए परोपकार तथा पर-सेवा करना आवश्यक बताया गया है।
No comments:
Post a Comment