अनमोल वचन
1 तुम्हें जो कुछ चाहिए अपनी मुस्कान से प्राप्त करो शारीरिक बल से नहीं।
2 जो व्यक्ति अपनी मानसिक शक्ति स्थिर रखना चाहता है, उसे दूसरों की आलोचना से चिढ़ना नहीं चाहिए।
3 तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन तुम्हें उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितने तुम्हारे खराब विचार।
4 उद्देश्य पर मर मिटने वाले कभी पराजित नहीं होते।
5 जब तक हमने अहंकार की भावना रहेगी तब तक त्याग की भावना का उदय होना कठिन है।
6 जीवन में अनुकूलता और प्रतिकूलता में एक समान जीना ही त्याग है।
7 शिष्टाचार के द्वारा कोई भी मनुष्य संसार में उन्नति कर सकता है।
No comments:
Post a Comment