Thursday, October 29, 2020

कक्षा - चौथी पाठ - 12

कक्षा - चौथी
पाठ - 12
सहनशील दादू 

प्रश्न 1 - थानेदार ने दादू की पिटाई क्यों की?
उत्तर 1 - क्योंकि दादू ने थानेदार के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया था।
प्रश्न 2 - थानेदार को कैसे पता चला कि जिसकी उसने पिटाई की वह दादू है?
उत्तर 2 - जब थानेदार को रास्ता बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह दादू है, तो उसे याद आया कि इस व्यक्ति की तो उसने पिटाई की थी।
प्रश्न 3 - थानेदार के पछतावे पर दादू ने क्या उत्तर दिया?
उत्तर 3 - दादू ने कहा, "जब हम एक घड़ा भी खरीदते हैं तो उसे ठोक पीटकर देखते हैं तो तुम तो गुरु धारण करने आए हो।"
प्रश्न 4 - इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर 4 - इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें कोई भी कार्य बिना सोचे विचारे नहीं करना चाहिए।

खाली स्थान भरो।
1 थानेदार ने दादू की ________ सुनी। (प्रशंसा)
2 दादू के चुप रहने पर को ________ आ गया। (गुस्सा)
3 थानेदार दादू के ________ में गिर पड़ा। (चरणों)
4 वह फिर भी ________ रहा। (मौन)
5 एक व्यक्ति ________ भी खरीदता है तो उसे ठोक पीटकर देखता है। (घडा)

No comments:

Post a Comment