कक्षा - पांचवी
पाठ - 11
स्वाध्याय
प्रश्न 1 - स्वाध्याय का क्या अर्थ है?
उत्तर 1 - वेद, उपनिषद्, गीता आदि ग्रंथों को प्रतिदिन पढ़ना, उन पर विचार करना तथा अपने आप का अध्ययन करना स्वाध्याय है।
प्रश्न 2 - महात्मा हंसराज क्यों घबरा गए थे?
उत्तर 2 - क्योंकि पत्रों में उन दिनों उनके विरुद्ध एक छप रहे थे।
प्रश्न 3 - गीता पुस्तक की किस पंक्ति को पढ़कर उनकी घबराहट दूर हुई?
उत्तर 3 - 'तुम्हारा अधिकार कर्म पर है फल पर नहीं।'
प्रश्न 4 - अपने आप को पढ़ने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर 4 - अपने आप को पढ़ने का अभिप्राय है अपने आप को देखना कि वह जो अपना आप है, यह ऊपर चला जा रहा है, या नीचे गिर रहा है? शुद्ध और पवित्र हो रहा है या गंदा और मलिन? अर्थात् हमारे अंदर अच्छी आदतें विकसित हो रही है या बुरी आदतें?
खाली स्थान भरो
1 महात्मा हंसराज ने _________के लिए अपना जीवन दान दे दिया। (डी.ए.वी.)
2 मुल्खराज उन्हें __________ रुपए मासिक देते थे। (चालीस)
3 तुम्हारा _______ कर्म पर है _____ पर नहीं। (अधिकार) (फल)
4 __________ को भी समाज और संसार को जाने के लिए पढ़ना जरूरी है। (अखबार)
5 पत्रों में उन दिनों उनके _________ लेख छप रहे थे। (विरुद्घ)
No comments:
Post a Comment